शिक्षक संघ ने डीपीओ अवधेश कुमार को दी विदाई
सीवान. बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल द्वारा स्थानांतरित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अवधेश कुमार को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया. सम्मानित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद, संयुक्त सचिव इरफ़ान अली, उपाध्यक्ष संजय कुमार, शिक्षक नेता गंगा सागर पासवान, शिक्षक राज कुमार, शिक्षक अवधेश मांझी ने कहा
कि डीपीओ अवधेश कुमार एक सुलझे हुए अधिकारी है. हमेशा शिक्षकों को सुने तथा आंदोलनों के मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का कार्यालय जिले के सभी शिक्षकों के लिए हमेशा खुला रहा. वे हमेशा उनके लिए उपलब्ध रहे. जिले के सभी शिक्षकों की ओर से शिष्टमंडल ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया.
