प्रधानाध्यापक को स्कूल चयन के लिए पांच-पांच प्रखंडों के देने होंगे विकल्प

 प्रधानाध्यापक को स्कूल चयन के लिए पांच-पांच प्रखंडों के देने होंगे विकल्प



प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित 5971 अभ्यर्थियों से पदस्थापन के लिए पांच-पांच प्रखंड के विकल्प मांगे जायेंगे. प्रखंडों के यह विकल्प उन्हें आवंटित जिलों में से ही देने होंगे. यह विकल्प उन अभ्यर्थियों को देने हैं, जिन्हें प्रमंडल या जिला आवंटित कर दिये गये हैं. अभ्यर्थियों को यह विकल्प दो जुलाई से पांच जुलाई तक देने भरे जायेंगे. इस आशय की जानकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने आधिकारिक पत्र के जरिये दी है.

माध्यमिक निदेशक ने कहा है कि जो प्रधानाध्यापक अभ्यर्थी पांच पांच प्रखंडों के विकल्प नहीं भरेंगे, उन्हें आवंटित जिले में में प्रखंड या विद्यालय में पदस्थापन सॉफ्टवेयर के जरिये रैंडमाइजेशन के जरिये किया जायेगा. माध्यमिक निदेशक की तरफ से जारी पत्र में बताया है कि वे प्रधानाध्यापक अभ्यर्थी जो पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय

संस्थाओं की तरफ से नियुक्त स्थानीय निकाय शिक्षक हैं, वे ई शिक्षाकोष पोर्टल पर अपने लॉगिन आइडी से आवंटित जिलों में पांच-पांच विकल्प देंगे. इसी तरह सीबीएसइ, आइसीएसइ, बीएसइबी से संबद्धता प्राप्त विद्यालय में कार्यरत शिक्षक जो प्रधानाध्यापक पद के अनुशंसित अभ्यर्थी हैं, उन्हें साफ्टवेयर के जरिये पांच-पांच प्रखंडों के विकल्प देने हैं. उल्लेखनीय है कि बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से अनुशंसित इन प्रधानाध्यापक 5971 अभ्यर्थियों को प्रमंडल और जिला आवंटित किये जा चुके हैं. बता दें कि इन अभ्यर्थियों को कल ही प्रमंडल और जिले आवंटित किये गये हैं.

प्राथमिक विद्यालय : 35334 को जिला आवंटित

पटना. प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक पद के लिए बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित 35334 अभ्यर्थियों को मंगलवार को जिला आवंटित कर दिये गये हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने इस आशय की जानकारी देते हुए जिला आवंटन की सूची सार्वजनिक कर दी है. यह जिला आवंटन नये सिरे से किये गये हैं. प्राथमिक निदेशक की तरफ से जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों को मेरिट-कम च्वाइस के आधार पर नये सिरे से जिला आवंटित किया गया है. इन सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हो चुकी है. जिला आवंटन सॉफ्टवेयर के जरिये किया गया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग को कुल 37947 प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी गयी थी. इसमें 36947 सफल अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गयी. अनुशंसाओं की समीक्षा की गयी तो पता चला कि अनुशंसित इन अभ्यर्थियों में से 36742 स्थानीय निकाय शिक्षक ही पंजीकृत हैं.

10322 महिला शिक्षकों को 10 तक देना है योगदान

पटना. शिक्षा विभाग ने 10322 महिला शिक्षकों को 10 जुलाई तक स्कूलों में योगदान के लिए तिथि तय की है. इस आशय की अधिसूचना शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने सोमवार को 10322 महिला शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिये हैं. इसकी प्रक्रिया मंगलवा तक चली है. इन सभी को विद्यालय में योगदान के लिए कह दिया गया है. यह प्रकिया ई शिक्षा कोष के माध्यम से की गयी है.

Previous Post Next Post