शिक्षकों के विवाद में नहीं खुला स्कूल का ताला, बाहर खड़े रहे विद्यार्थी
मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही हर दिन उजागार हो रही है। गुरुवार को शाहपुर के चांदपुर तगान स्थित प्राथमिक विद्यालय समय से नहीं खुला। स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा होने से छात्र-छात्राएं सड़क किनारे खड़े रहे। इस मामले की ग्रामीणों ने वीड़ियो बनाकर अफसरों को भेजी है, जिसके बाद प्रधानाध्यापक से जवाब मांगा गया है। गुरुवार को शाहपुर ब्लाक के गांव चांदपुर तगान स्थित प्राथमिक विद्यालय मुख्य मार्ग पर है। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं स्कूल में समय से पहुंच गए, लेकिन साढ़े आठ बजे तक भी स्कूल में कोई शिक्षक नहीं होने से वहां मुख्य गेट का ताला नहीं खुला।
इस कारण बच्चें स्कूल खुलने के इंतजार में एक घंटे से ज्यादा सड़क किनारे खड़े रहे। ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो वह भी वहां पहुंच गए, जिस दौरान उन्होंने हंगामा भी किया। जागरूक ग्रामीण ने स्कूल के गेट पर ताला लगा होने और बच्चों के बाहर खड़े रहने इंतजार करने का वीडियो मोबाइल में कैद किया और वायरल कर दिया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले में संज्ञान लिया। शाहपुर के खंड शिक्षा अधिकारी संजय भारती ने बताया कि इस मामले सूचना मिलने पर जानकारी ली गई। इसमे सामने आया कि जिस शिक्षामित्र पर विद्यालय की चाबी थी, वह अवकाश पर थी। शिक्षक चाबी लेने गए थे, लेकिन वह नहीं मिली। इस कारण स्कूल देरी से खुला है। शिक्षकों में आपसी विवाद भी चल रहा है। ईंचार्ज अध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।