सरकारी विद्यालय में केला की छीना झपटी में छात्र की गई जान

 सरकारी विद्यालय में केला की छीना झपटी में छात्र की गई जान



वस्तीः जूनियर हाईस्कूल बरडाड़ मुंडेरवा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। छात्र को कथित रूप से धक्का दिए जाने के बाद उसका सिर दीवार से टकरा गया। गंभीर रूप से अमित फाइल फोटो घायल छात्र को पहले सीएचसी मुंडेरवा ले जाया गया, वहां से फिर कैली मेडिकल कालेज ले गए। हालत में सुधार नहीं होने पर उसे हायर मेडिकल सेंटर ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। घटना से छात्र के गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।


सोमवार को जूनियर विद्यालय में यह घटना उस समय हुई जब मिड-डे-मील के तहत छात्रों को केला बांटा जा रहा था। इसी दौरान छात्रों में छीना झपटी शुरू हो गई। आठवीं कक्षा के छात्र अमित पुत्र राकेश व छात्र विपिन साथ में मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक छात्र ने दूसरे छात्र अमित को मजाक में या झगड़े के दौरान धक्का दे दिया। धक्का लगने से पीड़ित छात्र संतुलन खो बैठा और उसका सिर पास की दीवार से जोर से टकरा गया। गंभीर चोट लगने के कारण छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।


विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओपी विश्वकर्मा ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से


जांच में सहयोग करेंगे। मृतक छात्र के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों व अभिभावकों ने विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और जिम्मेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो दोस्तों के बीच का मामला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु की वजह सामने आ सकेगी।

Previous Post Next Post