लेखपालों और कानूनगो की तबादला नियमावली पर पेंच

लेखपालों और कानूनगो की तबादला नियमावली पर पेंच

लखनऊ,। उत्तर प्रदेश में लेखपाल और कानूनगो के अंतरमंडलीय तबादले को लेकर पेंच फंस गया है। उच्चाधिकारियों की मानें तो इस बार भी लेखपालों के अंतरमंडलीय तबादले नहीं हो पाएंगे। बताया जा रहा है कि लेखपालों के तबादले के लिए नियमावली में कोई व्यवस्था नहीं है। कानूनगो के मामले में अभी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि उनके तबादले पर भी ग्रहण है।







उत्तर प्रदेश लेखपाल नियमावली के मुताबिक उनका कॉडर जिला स्तरीय है और नियुक्ति प्राधिकारी जिलाधिकारी है। राज्य सरकार ने वर्ष 2018 में लेखपालों के अंतरमंडलीय तबादले के लिए शासनादेश जारी किया था। इसके आधार पर उनसे ऑनलाइन आवेदन लेकर तबादले किए जाते थे। यह तबादले सिर्फ दो साल ही हो पाए थे। इसके बाद कोरोनाकाल के चलते लेखपालों के तबादलों पर रोक लग गई। तबादला नीति आने के बाद इस बार भी लेखपालों से ऑनलाइन आवेदन किए गए थे।




राजस्व परिषद द्वारा लिए गए ऑनलाइन आवेदन के मुताबिक लेखपालों ने तबादले के लिए 3500 और कानूनगो ने करीब 400 आवेदन किए। राजस्व परिषद ने ऑनलाइन आए आवेदन के आधार पर शासन को स्थानांतरण के लिए प्रस्ताव भेजा था।

Previous Post Next Post