बीडीओ की जांच में भगहर प्राथमिक विद्यालय मिला बंद

 बीडीओ की जांच में भगहर प्राथमिक विद्यालय मिला बंद



इमामगंज, एक संवाददाता। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए हर गांव में स्कूल और बच्चों के अनुपात में शिक्षक की बहाली कर बेहतर करने के लिए रात दिन प्रयास कर रही है। इसके बाद भी शिक्षकों की लापरवाही के कारण इमामगंज के कुछ गांवों को छोड़कर अधिकांश गांव में आज भी बच्चों की शिक्षा चौपट हो रही है।


इसकी खुलास सोमवार को तब हुई। जब बीडीओ संजय कुमार को ग्रामीणों के विद्यालय बंद रहने की सूचना दी गई। बीडीओ संजय कुमार ने लब्जी नदी पार कर नगर पंचायत के प्राथमिकी विद्यालय भगहर पहुंचे। वहां विद्यालय को बंद था। ग्रामीण रविंदर प्रसाद, अंदीप कुमार, परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस गांव के बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है।


विद्यालय में तीन शिक्षक कार्यरत हैं। इसके बाद भी विद्यालय बंद रहता है। बताया कि गांव चारों तरफ से नदी से घिरा हुआ है। हमलोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में बाहर रखकर नहीं पढ़ा सकते हैं। इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी विद्यालय सोमवार को बंद था। इस विद्यालय में नागवंती कुमारी प्रधान शिक्षक है । इसके अलावा विजय कुमार और रामानुज कुमार सहायक शिक्षक हैं। विद्यालय बंद रहने की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी।

Previous Post Next Post