समस्तीपुर में उत्तर नहीं बताने पर शिक्षक ने पांच छात्राओं को पीटा
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय सिंधिया खुर्द में शुक्रवार को विशिष्ट शिक्षक ने आठवीं कक्षा में पढ़ाने के दौरान उत्तर नहीं देने पर छात्राओं की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे पांच छात्राएं बेहोश हो गईं। घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। साथ ही शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करने लगे। शिक्षक मो. शमसुल इस्लाम शम्सी शुक्रवार को तीसरी घंटी में वर्ग आठ में पढ़ाने पहुंचे। इस दौरान छात्राओं से प्रश्न पूछा। जिसका सही उत्तर नहीं दिया गया। इस पर शिक्षक ने छड़ी से पिटाई कर दी।