जितने स्कूल होंगे बंद, उतने बूथ पर भाजपा को नुकसान

 हरदोई : मुद्दा कोई भी हो, गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखते जरूर हैं। अब उन्होंने परिषदीय विद्यालयों के विलय के मुद्दे पर अपनी बात रखी है।




फेसबुक पर उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि अधिकारियों द्वारा विद्यालय बंद करने का निर्णय अनुचित है। जितने विद्यालय बंद होंगे, भाजपा को उतने ही बूथ पर नुकसान होगा।


विधायक श्याम प्रकाश कई फैसलों का विरोध कर चुके हैं। मुद्दा चाहे बेसहारा जानवरों का हो या फिर धान खरीद या फिर कोई अन्य। उन्होंने हर मुद्दे पर अपनी पोस्ट


में यह बात लिखी और अब विद्यालयों के विलय का विरोध किया है।


विधायक ने आगे लिखा कि शिक्षामित्रों की तरह अध्यापक भी सरकार के विरोध में हो सकते हैं। माननीय मुख्यमंत्री योगी जी कृपया संज्ञान लें। विधायक की पोस्ट पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। शिक्षक तो उनकी पोस्ट की खूब सराहना कर रहे हैं।


Previous Post Next Post