ई-शिक्षा कोष पर दिखेगा स्कूल आवंटन

 ई-शिक्षा कोष पर दिखेगा स्कूल आवंटन



अब मामला सुलझ गया है। प्रधान शिक्षक को पोर्टल के माध्यम से ही स्कूल आवंटित होगा। प्रधान शिक्षक का पद जिला स्तरीय है। पदस्थापन के लिए इनसे तीन-तीन जिलों का विकल्प भी ई शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से लिया गया था। प्रधान शिक्षक को ई शिक्षा कोष पोर्टल पर ही स्कूल आवंटन दिखेगा। पोर्टल के माध्यम से ही स्कूल में योगदान संबंधी कार्रवाई भी पूरी कर सकेंगे। अभी प्रारंभिक स्कूलों में नियमित प्रधान शिक्षकों के बदले प्रभारी शिक्षकों से स्कूल संचालन हो रहा है@pky
Previous Post Next Post