शिक्षिका ने फंदे से लटककर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

 फिरोजाबाद। थाना दक्षिण के सुहागनगर मोहल्लें में शुक्रवार शाम एक शिक्षिका ने फंदे से लटककर जान दे दी। मकान मालिक ने खिड़की से झांककर देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।




मैनपुरी निवासी शिक्षिका दीपिका (30) की शादी दिलीप के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि उसने प्रेम विवाह किया था। पति से नहीं बनी तो सुहागनगर में अलग कमरा लेकर रहती थी। वह एक मूकबधिर स्कूल में पढ़ाती थीं। आसपास के लोगों ने बताया कि वह स्कूल भी नहीं जा रही थी और बाहर भी बहुत कम निकलती थीं। इंस्पेक्टर योगेंद्रपाल सिंह ने बताया कि घरवालों को सूचना दी गई है। तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post