ट्रांसफर पोस्टिंग अपडेट

 🔔 ट्रांसफर पोस्टिंग अपडेट 🔔



📌 वर्तमान में ट्रांसफर पोस्टिंग प्रक्रिया जारी है। इस पर किसी प्रकार की रोक नहीं है।


📊 अब तक लगभग 80,000 शिक्षकों का ट्रांसफर हो चुका है।


✅ 1 से 6 कैटेगरी में अधिकांश शिक्षकों ने स्कूल ज्वाइन कर लिया है। जिन्होंने अब तक ज्वाइन नहीं किया है, उनके मामलों की समीक्षा विभाग द्वारा की जाएगी।


📍 जिन शिक्षकों को जिला अलॉट हुआ है, उनके लिए भी शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।


📝 TRE-3 के बचे हुए अभ्यर्थियों की नियुक्ति इन्हीं रिक्तियों के आधार पर होगी।


👨‍🏫 पुरुष शिक्षकों का भी ट्रांसफर जल्द किया जाएगा। जहां शिक्षक कम हैं, वहां उनकी पोस्टिंग की जाएगी।


🔄 जहां शिक्षक अधिक हैं और जहां कम हैं, उस पर विभागीय स्तर पर मंथन जारी है।


🔍 पूरी प्रक्रिया पारदर्शी (Transparent) है। यदि कोई शिक्षक वर्तमान पोस्टिंग से असंतुष्ट हैं, तो वे ग्रीवांस पोर्टल के माध्यम से अपनी बात रख सकते हैं। उस पर उचित विचार किया जाएगा।


✳️ सभी शिक्षकों से सहयोग की अपेक्षा।

— शिक्षा विभाग



Previous Post Next Post