आइए तनिक निम्न पर भी विचार करें.. ✍️✍️एक शिक्षक की कलम से....

  


🎯 आइए तनिक निम्न पर भी विचार करें.. न



🔴 कुछ ही वर्षों की नौकरी में कई शहरों मे आलीशान मकान बनाने वाले अधिकारी




🟢 एक दो साल की नौकरी मे स्विफ्ट डिजायर लाने वाले दरोगा, सिपाही 

L



🔵 करोड़ों का घर बनाने वाले बाबू, लेखपाल, सेक्रेट्री




⚫ एक पंचवर्षीय में दो पीढ़ी का इंतजाम करने वाले हमारे प्रधान जी




🟤 खेत की मेड़ तक काट लेने वाले भैयाजी 




🟡 6 महीने में उखड़ने वाली सड़क बनाने वाले ठेकेदार व अन्य जिम्मेदार, अधिकारी व नेता




🌐 दूध में डिटर्जेंट, पेन्ट, कैमिकल और पता नही क्या क्या मिलाने वाला दूधिया 




🟣 दस रुपए की दवा को हजार रुपए की एमआरपी लगाकर एवं नकली दवाओं को बनाने व बेचने वाली हजारों प्रतिशत लूटने वाले मुनाफाखोर ड्रग माफिया, हॉस्पिटल, डॉक्टर व दुकानदार 




🟦 पेट दर्द पर आंतों का ऑपरेशन करने वाले नर्सिंग होम संचालक 




🟥 पैसा लेकर नकल कराने वाले प्राइवेट कॉलेज संचालक 




🟫 रिटायरमेंट के एक दिन पहले करोड़ों और राज्यसभा का ख़िताब पक्का करने वाले माननीय मी लॉर्ड 




📺 दिन रात की असीमित डीबेट मे कुत्ते की तरह आपस मे लड़ाने वाला मीडिया जिनको उक्त भ्रष्टाचार व जरूरी सूचनाएं नही दीखती हैं, जो सरकार के खिलाफ चूं तक नही कर सकता, जिनकी साख विश्व स्तर पर नीचे गिरती जा रही है 




👁️‍🗨️ पत्नी और बच्चो को स्विट्ज़रलैंड की यात्रा कराने के लिए मंत्री के शरीर का मालिश करने वाला सचिव




🏴 बच्चो को विदेश में सेट करने के लिए नदी का सीना चीर बालू निकलवाने वाले तमाम अधिकारी




🏴‍☠️ बढ़िया १३ कट्ठा में बने मकान मलिक को PM आवास देने वाला ग्राम सचिव




🔲 पहले सड़क बनाने, फिर तोड़ के नाली बनाने , फिर सड़क बनाने , फिर तोड़ के गैस पाइप डालने फिर सड़क बनाने का कॉंट्रैक्ट पास करने वाला अधिशासी अधिकारी




.....आदि आदि तमाम गणमान्य लोग चोर नहीं हैं 


चोर तो ……. बेसिक का अ…है 🤪




🔔सबको जलन है प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक से 


क्योंकि वो एक पैसा घूस नहीं लेता... 




🤚 गांव के गरीब बच्चों को पढ़ाता है जिनका पिता भी उनके बारे में नहीं सोचता




🤝 उसने अनुसूचित जाति, जनजाति, वंचित वर्ग को पढ़ाकर उसे सशक्त किया है/मुख्य धारा से जोड़ा है




✊ वह एक साथ मिड-डे-मील खिलाकर सामाजिक समरसता का निर्माण करता है




👌निष्पक्ष वोटर लिस्ट बनाकर/ चुनाव करवाकर लोकतंत्र को मजबूत किया है




👍अनेक सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक ग्रास रूट लेवल पर किया है




👏 कुपोषित/अल्पपोषित बच्चों को 5 रुपए में मिड-डे-मील खिलाया है जितने का एक समोसा भी नहीं मिलता।




✍️✍️एक शिक्षक की कलम से....

Previous Post Next Post