शिक्षक ने चेन उतरवाई तो बच्चे ने जान दी

 शिक्षक ने चेन उतरवाई तो बच्चे ने जान दी

कानपुर दक्षिण,। स्कूल में टीचर ने चांदी की चेन उतरवा ली तो छठवीं में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त मां पढ़ाने के लिए स्कूल गई थीं, जबकि पिता काम से बाहर गए हुए थे।



खाने के लिए दादी कमरे में पहुंची तो गेट के कुंडे में चुनरी के सहारे फंदे पर पौत्र का शव लटका दिखा। चीखते हुए वह बाहर आईं। परिजन व पड़ोसी बच्चे को हैलट ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक बच्चा चांदी की चेन पहन कर गया था, जिसे शिक्षक ने उतरवा लिया था। दादानगर कॉलोनी निवासी चार भाइयों में सबसे बड़े ऋषि शर्मा नमकीन बनाने वाली कंपनी में ट्रेडिंग का काम करते हैं।

पत्नी पूजा गोविंदनगर स्थित प्राइवेट विद्यालय में शिक्षिका हैं। इकलौता बेटा 11 वर्षीय स्वास्तिक पास स्थित श्रीमुनि इंटर कॉलेज में पढ़ता था। ऋषि के तीन भाई कृष्णा, सागर, सुकांत व उनकी मां

घर के सामने ही दूसरे मकान में रहते हैं। सुकांत ने बताया, स्वास्तिक को स्कूल से रोज लेने जाते थे। मंगलवार दोपहर स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने शिकायत करते हुए कहा स्वास्तिक चांदी की चेन पहनकर स्कूल आया है।

Previous Post Next Post