सभी प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक के लिए आवश्यक निर्देश

 *_🛑📍सभी प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक के लिए आवश्यक निर्देश...!!_*



*_◽विद्यालय का प्रभार ग्रहण करते समय निम्न बातों का अनिवार्य रूप से पालन करें:-_*


_`◼️ रोकड़ पंजी व पासबुक अद्यतन अवस्था में लें।`_

_`◼️ रोकड़ पंजी की राशि को अभिश्रव से मिलान कर अभिश्रव संचिका लें।`_

_`◼️अभिश्रव में अंकित सामग्री को भौतिक सत्यापन कर भण्डार पंजी से मिलान करें।`

_`◼️पासबुक व रोकड़ पंजी का अंतिम शेष मिलान कर प्रभार लें।`_

_`◼️अभिश्रव में एंट्री व सामग्री प्राप्ति के बाद ही राशि का भुगतान करें।`_

_`◼️𝐕𝐒𝐒 से अनुमोदित व्यय-विपत्र व अद्यतन बैठक पंजी प्राप्त करें।`_

_`◼️𝐏𝐅𝐌𝐒 का यूज़र 𝐈𝐃(𝐌𝐀𝐊𝐄𝐑 & 𝐂𝐇𝐄𝐊𝐄𝐑) लें, मोबाइल नंबर अद्यतन कराएं।`_

_`◼️विद्यालय के सभी खातों की सूची खाता संख्या सहित लें।`_

_`◼️जिन खातों से चेक निर्गत हैं उनकी सूची प्राप्त करें।`_

_`◼️चेक निर्गत पंजी व 𝐃𝐫𝐚𝐰𝐢𝐧𝐠 𝐋𝐢𝐦𝐢𝐭 पंजी अद्यतन रूप में लें।`_


*_🔴 उपरोक्त सभी बिंदुओं के अक्षरशः पालन के बाद ही बकाया रहित प्रमाण-पत्र (𝐍𝐨 𝐃𝐮𝐞𝐬 𝐂𝐞𝐫𝐭𝐢𝐟𝐢𝐜𝐚𝐭𝐞) निर्गत करें।_*


*_कृपया सभी निर्देशों का ईमानदारी से अनुपालन सुनिश्चित करें।_*

Previous Post Next Post