प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 3539 पदों पर भर्ती के लिए 21 व 22 जुलाई को प्रस्तावित लिखित परीक्षा का टलना तय माना जा रहा है। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अभी जारी नहीं हुए हैं।
सोमवार को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में इस मसले पर निर्णय लिया जा सकता है। उधर, पीजीटी की परीक्षा की भी तारीख अभी स्पष्ट नहीं है।
टीजीटी परीक्षा पूर्व में दो बार और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षा तीन बार स्थगित की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी व पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए 16 जुलाई 2022 को आवेदन की प्रक्रिया पूरी
8 दिन बाकी पर जारी नहीं हुए प्रवेश पत्र, पीजीटी की भी तारीख स्पष्ट नहीं
कर ली थी लेकिन उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के इंतजार में परीक्षा का आयोजन अटका रहा।
आयोग के गठन के बाद पीजीटी परीक्षा की तीन बार तिथियां घोषित होने के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई। वहीं, टीजीटी परीक्षा भी दो बार स्थगित की गई। टीजीटी के 3539 व पीजीटी के 624 पदों पर भर्ती होनी है और इसके लिए कुल 13.19 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
आयोग के सचिव छह सप्ताह में अभ्यावेदन पर निर्णय लें : कोर्ट
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टीजीटी-2013 मामले में याची को 10 दिन के भीतर अभ्यावेदन उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। सचिव इस अभ्यावेदन पर छह सप्ताह के भीतर कानून सम्मत फैसला लेंगे। यह आदेश न्यायमूर्ति चंद्रधारी सिंह की एकलपीठ ने गाजीपुर के सतीश कुमार की याचिका पर दिया है। याची ने टीजीटी-2013 के संशोधित चयन पैनल सूची के अनुसार, उसे कॉलेज आवंटित करते हुए नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव को निर्देश देने की मांग की थी। मामले में याची के अधिवक्ता ने गुण-दोष में प्रवेश किए बिना माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव के समक्ष नया अभ्यावेदन प्रस्तुत करने का अनुरोध किया