बीएलओ को शराब के नशे में किया गया गिरफ्तार

 बीएलओ को शराब के नशे में किया गया गिरफ्तार



घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमा में पदस्थापित शिक्षक सह बीएलओ सिकेंद्र यादव को शराब के नशे में पकड़ा गया।

किरतपुर सीओ आशुतोष सनी तथा बीडीओ यूसुफ सिराज ने मंगलवार की देर शाम नीमा गांव से उन्हें उठाकर घनश्यामपुर थाना को सौंपा। पुलिस ने मेडिकल जांच कराई। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई।देर रात तक बीडीओ यूसुफ सिराज ने थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं दी। पुलिस अधिकारियों के कई बार कहने के बाद भी उन्होंने आवेदन नहीं दिया। इसके बाद

घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने खुद अपने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि बीएलओ सिकेंद्र यादव के खिलाफ शराब पीने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

आगे की कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इस संबंध में बीईओ रामबिहारी झा ने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं आया है। संज्ञान में आने के बाद अग्रेत्तर करवाई की जाएगी। सीओ आशुतोष कुमार सनी ने बताया कि बीएलओ को 1200 वोटर का काम करने का निर्देश दिया गया था। जहां बीएलओ सिकेंद्र यादव ने अब तक 300 फॉर्म भरकर जमा किया था। जिस कारण उसे नीमा से उठाकर थाना में लाया था। शराब पीने की बातों से उन्होंने इन्कार किया
Previous Post Next Post