ई शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले 4 हजार शिक्षक कारवाई की रडार पर
सारण प्रमंडल के तीनों जिलों में छात्र नामांकन व उपस्थिति की समीक्षा छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।ई शिक्षा कोष एप पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले 4 हजार से अधिक शिक्षक कारवाई की रडार पर हंै। आरडीडीई राजदेव राम द्वारा सारण प्रमंडल के तीनों जिलों(छपरा , सीवान व गोपालगंज) में छात्र नामांकन व शिक्षक उपस्थिति की समीक्षा में खुलासा हुआ है। आरडीडीई ने बताया कि 10 जुलाई को शिक्षकों द्वारा अंकित उपस्थिति की समीक्षा की गई। सारण में 1630, सीवान में 1440 व गोपालगंज में 1146 विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज नहीं पाई गई। इस पर सभी डीईओ को निर्देशित किया गया कि सप्ताह के अंदर अनुपस्थित दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों की सूची भेजी जाए और उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
शिक्षक ट्रांसफर के ई-शिक्षा कोष पोर्टल से संबंधित समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई। डीईओ को निर्देश दिया कि जिन शिक्षकों का स्थानांतरण हो चुका है, वे समय पर योगदान करें और पोर्टल पर अद्यतन जानकारी दर्ज करें ताकि शिक्षण कार्य में कोई बाधा न आए।क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, सारण प्रमंडल की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सारण, सीवान और गोपालगंज के डीईओ जुड़े। बैठक में 2024-25 और 2025-26 सत्र के नामांकन की स्थिति को लेकर आंकड़े प्रस्तुत किए गए। सारण जिले में 2024-25 में 6,76,234 बच्चों का नामांकन हुआ था जबकि 2025-26 में अबतक 5,22,404 नामांकन दर्ज हुए हैं। इसी तरह सीवान में 4,08,360 के मुकाबले अबतक 3,32,824 और गोपालगंज में 3,50,327 के मुकाबले 2,92,561 नामांकन दर्ज किए गए हैं।क्षेत्रीय उप निदेशक ने निर्देश दिया कि विद्यालयों में छात्र नामांकन की अद्यतन स्थिति प्रतिदिन पोर्टल पर दर्ज की जाए व छात्रों की वास्तविक उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नामांकन के बावजूद यदि उपस्थिति कम रही तो संबंधित स्कूल व पदाधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
मशरक, एक संवाददाता। मशरक थाना क्षेत्र के गंडामण गांव में कृषि कार्य में लगाए गये एक विद्युत ट्रांसफार्मर से जुड़े 30- पोल का 3़16 क्वायल केबल 11सौ मीटर तार काट कर अज्ञात चोर ले गए। उक्त ट्रांसफ़ॉर्मर तार से किसानों को सिंचाई के लिए बोरिंग तक बिजली दी गई थी। गुरुवार की रात में 30 पोल का 3़16 का केबल तार काट लिया गया जिससे किसानों की सिंचाई की सुविधा ठप पड़ गई है। मशरक थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया गांव के निवासी व विद्युत ठेकेदार शुशील कुमार गौतम ने मशरक थाना में एक लिखित आवेदन पत्र दिया है। आवेदन पत्र में कहा कि उत्कर्ष बिजली हाउस जो मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना (एमकेभीएसआइ) के तहत एजेंसी मोन्टी कार्लो कंपनी के द्वारा गांव में कृषि संबंधित द्वारा कार्य किया जा रहा है, पुलिस जांच में जुटी है।