रोड एक्सीडेंट में शिक्षक की मौत, 3 महीने पहले हुई थी शादी

 रोड एक्सीडेंट में शिक्षक की मौतः3 महीने पहले हुई थी शादी

आरा-पटना नेशनल हाईवे पर चार दिन पहले हुए सड़क हादसे में जख्मी शिक्षक की मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना स्थित निजी अस्पताल में उन्होंने मंगलवार को दम तोड़ दिया। घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी चौक की है। तीन महीने पहले ही शिक्षक की शादी हुई थी।



मृतक गीधा थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव निवासी मनोरंजन पांडेय के 27 साल के बेटे अंकु पांडेय हैं। वह पेशे से शिक्षक थे। फिलहाल, पीरो प्रखंड के तेतरडीह गांव में स्थित स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।


मृतक के दोस्त सीटू कुमार ने बताया कि वह रविवार की शाम अपने स्कूल से मतदाता पुनरीक्षण का काम करने के बाद घर लौट रहे थे। ऑटो से सकड्डी चौक पर उतरे थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई थी।


पटना के निजी अस्पताल में तोड़ा दम


सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए बिहिया स्थित निजी अस्पताल ले गए। वहां एक दिन चले इलाज के बाद उनकी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ, तो परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना स्थित निजी अस्पताल ले गए।


परिजन शिक्षक के शव को वापस कोईलवर थाना ले आए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। टीचर अपने तीन भाई में बड़े थे। उन्होंने साल 2024 में अगस्त महीने में नौकरी ज्वाइन की थी। इसी साल 20 अप्रैल में उनकी शादी हुई थी।


मृत शिक्षक के परिवार में मां संगीता देवी, पत्नी पायल कुमारी व दो भाई निखिल पांडेय और छोटू पांडेय है। घटना के बाद मृत शिक्षक के घर में हाहाकार मच गया है। इस घटना के बाद मृत शिक्षक की मां संगीता देवी, पत्नी पायल कुमारी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।


Previous Post Next Post