_पिछले 10 सालों में कितने स्कूल बंद_

 _पिछले 10 सालों में कितने स्कूल बंद_

पिछले 10 सालों की बात करें तो 2014-15 से 2023-24 तक के सरकारी स्कूलों की संख्या में 8% की कमी आई है. 




जबकि निजी स्कूलों की बात करें तो उनमें 14.9% की बढ़ोतरी देखी गई है. 

कुछ वक्त पहले सरकार ने लोकसभा में इस डेटा को शेयर किया था. 


2014-15 और 2023-24 के बीच सरकारी स्कूलों की संख्या 11,07,101 से घटकर 10,17,660 हो गई है. 


जबकि निजी स्कूलों की संख्या 2,88,164 थी, जो कि अब बढ़कर 3,31,108 हो गई है.

Previous Post Next Post