जेनरेटर के हैंडल से मार कर शिक्षक को किया जख्मी, रेफर

 जेनरेटर के हैंडल से मार कर शिक्षक को किया जख्मी, रेफर



प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के वार्ड नौ में मंगलवार की शाम कुछ लोगों द्वारा किये जानलेवा हमले में मवि पछियारी टोला औलियाबाद के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक व प्रावि प्रखंड कालोनी बिहपुर के शिक्षक आनंद कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये

प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के वार्ड नौ में मंगलवार की शाम कुछ लोगों द्वारा किये जानलेवा हमले में मवि पछियारी टोला औलियाबाद के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक व प्रावि प्रखंड कालोनी बिहपुर के शिक्षक आनंद कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, हमले में लक्ष्मण कुमार, रोहित कुमार व भरत कुमार भी गंभीर रूप से चोटिल हैं. प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक के सिर पर जेनरेटर को स्टार्ट करने वाले हैंडल से हमलाकर जख्मी कर दिया गया. सिर पर चोट लगने व अधिक खून बहने के कारण दीपक बेहोश होकर गिर गये. वहीं, आनंद भी गंभीर रूप से जख्मी व बेहोश होकर गिर गया. जब कुछ ग्रामीण दौड़े तो हमलावर भाग गये.बेहतर इलाज के लिए सीएचसी से अनिल कुमार दीपक व शिक्षक आनंद को जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार गांव के ही रामबहादुर सिंह, इसकी पत्नी, पुत्र मन्ना, मनोहर व मदन आदि ने इस जानलेवा हमला की घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर झंडापुर थनाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार भी दलबल के साथ के साथ पहुंचे और जांच की.
Previous Post Next Post