गर्मी छुट्टी का लुत्फ उठाएंगे गुरुजी, घर के लिए रवाना
दो जून से राज्य के सभी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी हो रही है। चूंकि एक जून को रविवार है इस कारण जिले में कार्यरत दूर वाले शिक्षक शनिवार को ही विद्यालय के बाद घर के लिए प्रस्थान कर गए।
इस साल शिक्षकों के लिए भी गर्मी छट्टी दी गई है, इस कारण जिले के शिक्षकों में खुशी देखी जा रही है। शिक्षक इन छुट्टियों में अलग-अलग जगह पर जाने का प्लान किए हैं। वर्ष 2024 में शिक्षकों के लिए गर्मी छुट्टी नहीं दी गई थी शिक्षकों को दो घंटे के लिए स्कूल जाना पड़ रहा था और
विशेष कक्षाओं का आयोजन इन छुट्टियों में किया गया था। मगर इस बार शिक्षकों के लिए भी गर्मी छुट्टी दिए जाने से शिक्षक आराम से इन छुट्टियों का लुफ्त उठा सकेंगे। जिला स्थापना डीपीओ रवि रंजन ने बताया कि विद्यालयों में बच्चों की छुट्टी से पहले राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश के आलोक में असाइनमेंट और गृह कार्य दे दिए गए हैं। इस बार शिक्षकों की भी छुट्टी है। शिक्षक छुट्टियों को परिवार के साथ बिताएं और विद्यालय खुलने के बाद नई ऊर्जा के साथ विद्यालय योगदान करेंगे, ऐसी आशा है।
