सप्ताह भर पहले ज्वाइनिंग अब मांग रहे ट्रांसफर
बीपीएससी के पहले और दूसरे चरण के शिक्षकों का स्थानांतरण (ट्रांसफर) अब तक शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन तीसरे चरण से नियुक्त शिक्षक पहले ही ट्रांसफर के लिए प्रयास करने लगे हैं। राज्य में ऐसा पहला मामला भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने योगदान देने के कुछ ही दिनों बाद ट्रांसफर की गुहार लगा दी है।
शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीरपैंती प्रखंड के आरडीपी उच्च विद्यालय, दुबौली में तीसरे चरण से नियुक्त एक शिक्षक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को पत्र लिखकर स्थानांतरण की मांग की है। शिक्षक ने अपने आवेदन में स्कूल की दूरी अधिक होने को ट्रांसफर का मुख्य कारण बताया है। विभागीय सूत्रों की मानें तो शिक्षक ने 16 मई को ही विद्यालय में योगदान दिया है और वे मूल रूप से पीरपैंती के ही निवासी हैं। इसके बावजूद उन्होंने न केवल डीईओ को पत्र लिखा है, बल्कि विभागीय मुख्यालय को भी आवेदन भेजा है।
