बैठक में प्रधानाध्यापिका व सहायक शिक्षिका में मारपीट
इस्माइलपुर प्रखंड के प्रावि वेदीराय टोला में शिक्षकों व अभिवावक की बैठक में प्रधानाध्यापिका रिंकू कुमारी, सहायक शिक्षिका कुमकुम कुमारी में धक्का मुक्की व मारपीट हो गयी. प्रधानाध्यापिका ने बतायी कि वेदीराय टोला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक चल रही थी. बैठक में यह बात होनी थी कि गर्मी छुट्टी में छात्र-छात्राओं को दिये जाने वाला होमवर्क कैसे पूरा करवाया जाये. बच्चों ने मध्याह्न भोजन करने के उपरांत 10 बजे बैठक आरंभ हुई. सहायक शिक्षिका को भी बैठक में उपस्थित होना था. बैठक के कार्यक्रम का वीडियो बना कर विभाग के पदाधिकारी को भेजना था. अभिभावक के रूप में गांव की महिलाएं व पुरुष आये थे. सहायक शिक्षिका ने कहा कि बैठक में केवल महिलाएं ही आयी है. पुरुष नहीं आया है. इस पर प्रधानाध्यापिका ने कहा कि
बैठक होने दीजिए यह मुद्दा बाद में उठाइयेगा. बैठक में महिलाएं व पुरुष दोनों उपस्थित थे. सहायक शिक्षिका ने स्कूल के मेंटेनेंस के आये 50 हजार रुपये का मुद्दा उठाया. जब प्रधानाध्यापिका जब वीडियो बनाने लगी, तो सहायक शिक्षिका ने धक्का मुक्की व मारपीट की. कपड़े फाड़ दिये. मारपीट में प्राचार्या का मोबाइल टूट गया. बैठक में महिलाएं व पुरुष सभी को बुलाना है. सदस्य के रूप में अनुसूचित जाति की महिला सदस्य है. बैठक को जानबूझ कर बाधित कर दिया. वर्ष 2015 से विद्यालय में प्रधानाध्यापिका हूं. इससे पूर्व सहायक शिक्षिका ही स्कूल की प्रधानाध्यापिका थी. इस बात को लेकर वह बराबर विवाद करती है. जानकारी डीइओ को दी गयी. डीइओ ने जांच के लिए पदाधिकारी को स्कूल भेजा. जांच रिपोर्ट डीइओ को सौंपना है. इस संबंध में सहायक शिक्षिका कुछ भी बताने से इंकार की. उन्होंने कहा कि मैंने सारी बातें पदाधिकारी को बता दी है
