गलत सर्टिफिकेट पर नौकरी करने वाले दो शिक्षक किये गये सेवामुक्त
भभुआ नगर. गलत प्रमाण पत्र देकर नौकरी करने वाले चैनपुर प्रखंड के मसोई विद्यालय में कार्यरत शिक्षक नागेंद्र कुमार व बोरई विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अभय कुमार मिश्रा पर प्रखंड नियोजन इकाई ने कार्रवाई करते हुए सेवामुक्त करने का आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा दोनों शिक्षकों पर गलत सर्टिफिकेट को लेकर थाने में प्राथमिक दर्ज करायी गयी है, जिसे देखते हुए दोनों शिक्षकों की सेवा समाप्त की जाती है. गौरतलब है
कि हाइकोर्ट के आदेश पर जिले में गलत सर्टिफिकेट पर नौकरी करने वाले शिक्षकों के प्रमाण पत्र की निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना द्वारा जांच की जा रही है, जिसमें निगरानी विभाग द्वारा जांच के दौरान शिक्षक अभय कुमार मिश्रा व नागेंद्र कुमार का शैक्षणिक प्रमाण पत्र गलत मिला था. साथ ही प्रमाण पत्र गलत मिलने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा दोनों शिक्षकों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इधर, प्राथमिक दर्ज होने के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने दोनों शिक्षकों को सेवामुक्त करने के लिए प्रखंड नियोजन इकाई को पत्र लिखा था. इसे देखते हुए डीपीओ द्वारा लिखे गये पत्र के आलोक में दोनों शिक्षकों पर प्रखंड नियोजन इकाई ने कार्रवाई करते हुए सेवा मुक्त करने का आदेश जारी किया है.
