मोबाइल ब्लास्ट से शिक्षक की हुई मौत

 मोबाइल ब्लास्ट से निजी शिक्षक की हुई मौत



हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गंडक पुल रोड जौहरी बाजार के पास गुरुवार को बाइक सवार प्राइवेट स्कूल शिक्षक की पैंट की पॉकेट में पड़ी मोबाइल ब्लास्ट कर गया। ब्लास्ट में जांघ बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से घण्टे भर में उनकी मौत हो गई।

घटना गुरुवार की शाम चार बजे की है। मृतक पंकज कुमार साह उम्र 47 वर्ष पिता स्वर्गीय केशव प्रसाद साह सोनपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी है। मृतक अपनी बाइक से हाजीपुर से घर जा रहे थे। हाजीपुर के प्राइवेट स्कूल में वे शिक्षक बताए गए हैं। मृतक को एक बेटा एवं बेटी है। आसपास लोगों को लगा कि कोई तेज रफ्तार वाहन ठोकर मारकर भागा है। जब लोग मदद के लिए पहुंचे तो घायल पंकज ने स्वयं बताया कि पैंट की जेब में मोबाइल ब्लास्ट किया है। उन्होंने लोगों से जल्द हॉस्पीटल पहुंचाने की विनती की। स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा पर लाद कर सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया।

सदर हॉस्पीटल के इमरजेंसी में ऑन ड्यूटी सर्जन डॉ वसंत कुमार ने इलाज करना शुरू किया। इलाज के क्रम में ही पंकज ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि एडमिट होने के दस मिनट के भीतर ही जख्मी पंकज की मौत हो गई।

मृतक के परीजन सदर अस्पताल पहुंचे थे। नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर बयान दर्ज किया। बयान में मृतक के छोटे भाई सतीश ने सड़क दुर्घटना में मौत बताई। परंतु इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे सर्जन डॉक्टर वसंत कुमार ने बताया कि मृतक के दाहिने पेट के पॉकेट में रखा

मोबाइल ब्लास्ट होने के कारण अत्यधिक खून गिर जाने एवं कई नस झुलस जाने के कारण अत्यधिक रक्तस्त्राव हो चुका था। अधिक रक्तस्त्राव और नसें डैमेज होने से जख्मी मरीज की मौत हुई है। परिजन की सहमति से संध्या 7:00 बजे शव का पोस्टमार्टम हुआ। डॉ वसंत ने बताया कि मोबाइल की ब्लास्ट बैटरी व पार्ट्स मृतक के दाहिने जांघ के मांस में पहुंच गया था।

मृतक शिक्षक की जेब में ब्लास्ट मोबाइल सैमसंग कंपनी की A31 मॉडल थी। मॉडल ए के इन्फो रिसर्च एवं ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर ने कहा कि सैमसंग कंपनी की A31 मॉडल वर्ष 2020 में लॉन्च हुआ था। इस मॉडल में 5000 एमएच पावर की इनबिल्ट बैटरी लगी होती है। अभी जितने भी मोबाइल आते हैं उसमें लिथियम बैटरी का उपयोग किया जाता है। ब्लास्ट का कारण या तो मोबाइल पहले कभी गिरी होगी। गिरने से या किसी अन्य कारण से बैटरी लीक हुई होगी। लीक होने पर मोबाइल हिट हो जाता है। जिसके कारण मोबाइल फट सकता है।
Previous Post Next Post