फर्श धंसने से बाल बाल बचे स्कूली बच्चे व शिक्षक
विद्यालय कक्ष के निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता पर उठने लगा सवाल बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के मध्य विद्यालय सठमा में वर्ग कक्ष के फर्श धंसने के अचानक हुए हादसे में शैक्षणिक गतिविधि के दौरान शिक्षक एवं स्कूली बच्चे बाल बाल बचे हैं. जबकि उक्त घटना से स्कूली बच्चे एवं इनके अभिभावकों में भय का माहौल है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को जब गर्मी की छुट्टी बाद विद्यालय खुला तो शिक्षक एवं स्कूली बच्चे निर्धारित समय पर उक्त विद्यालय पहुंचे. वही सोमवार की दोपहर जब विद्यालय के वर्ग कक्ष में शिक्षक बच्चे को पढ़ा रहे थे तो वर्ग कक्ष में श्यामपट्ट के समीप ही फर्श अचानक करीब दो से तीन धंस गया. वही अचानक हुए इस हादसे से उक्त वर्ग कक्ष में अफरातफरी का माहौल हो गया बच्चों के बैंच डेस्क समेत शिक्षक कुर्सी समेत धड़ाम से गिर पड़े. हालांकि उक्त हादसे में किसी शिक्षक एवं स्कूली बच्चे के घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन हादसे से स्कूली बच्चे सहमे हुए हैं. वही उक्त वर्ग कक्ष के फर्श धंसने की घटना से लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं गरम है.