30 के बाद हेडमास्टरों का कर दिया जायेगा जिला आवंटित

 30 के बाद हेडमास्टरों का कर दिया जायेगा जिला आवंटित



बीपीएससी से हाल ही में चयनित हेडमास्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिला. यह प्रतिनिधिमंडल गोपालगंज जिले के मूल्यांकन परिषद अध्यक्ष एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के युवा शिक्षक नेता अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से मुलाकात के लिए पहुंचा था. प्रतिनिधिमंडल में रामएकबाल यादव, लोकेश कुमार यादव, खुशनैन अंसारी, संतोष कुमार यादव, सत्येंद्र बैठा और दिवाकर बैठा जैसे नवचयनित हेडमास्टर शामिल थे. सभी ने जिला आवंटन की प्रक्रिया को लेकर

शिक्षा मंत्री से विस्तार से जानकारी ली. मंत्री ने स्पष्ट रूप से बताया कि 30 जून के बाद सभी नवचयनित हेडमास्टरों को जिला आवंटित कर दिया जायेगा. साथ ही इसके तुरंत बाद तीन ब्लॉकों का विकल्प चुनने का अवसर भी दिया जायेगा. जब सत्येंद्र बैठा ने यह पूछा कि क्या यह प्रक्रिया निश्चित है, तो मंत्री ने आश्वस्त करते हुए बताया कि संबंधित फाइल पर वे हस्ताक्षर कर चुके हैं और प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. इस सूचना से लंबे समय से असमंजस की स्थिति में रह रहे हेडमास्टरों के बीच राहत और उत्साह का माहौल देखा गया. प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया, समयबद्ध जिला आवंटन और प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था की मांग की गयी. इस पहल से नवञ्चयनित शिक्षकों में नयी उम्मीद जगी 
Previous Post Next Post