मदरसे में मौलवी ने किया किशोर का यौन शोषण

मदरसे में मौलवी ने किया किशोर का यौन शोषण

 मदरसे में मौलवी ने किया किशोर का यौन शोषण

लखनऊ। मड़ियांव के नौबस्ता इलाके में स्थित मदरसा दारुल उलूम खुदान में किशोर से यौन शोषण का मामला सामने आया है। किशोर मदरसे में पढ़ाई करने जाता था। वहां उसे पढ़ाने वाले मौलवी ने आपत्तिजनक हरकत की। किशोर ने माता-पिता को इसकी जानकारी दी।



परिजन मौलवी से शिकायत करने


मदरसा पहुंचे। आरोप है कि मौलवी ने साथियों को बुलाकर परिजन पर हमला बोल दिया। मड़ियांव थाने में पॉक्सो, यौन शोषण, जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मूलरूप से सीतापुर निवासी किशोर के पिता के मुताबिक मदरसे के मौलवी कारी अब्दुल बारी ने दो बार उनके 14 साल के बेटे के साथ अश्लीलता की। ब्यूरो

Post a Comment

Previous Post Next Post