कक्षा में टेबल पर पैर रख सोने के आरोप में शिक्षिका निलंबित

 अरेराज निस। विद्यालय कार्यावधि में वर्ग कक्ष में टेबल पर पैर रखकर सोने के आरोप में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुजरौलिया उर्दू की पंचायत शिक्षिका शांति देवी को पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई ममरखा अरेराज द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बीडीओ अरेराज आदित्य नारायण दीक्षितद्वारा बीइओ अरेराज को जांच करने के निर्देश दिए जाने परलिए गए निर्णय के आलोक में उक्त शिक्षिका की निलंबन की कार्रवाई की गई है।


पंचायत सचिव सन्नी कुमार द्वारा निलंबित शिक्षिका शांति देवी को निलंबन की कार्रवाई का पत्र लेने से



इनकार करने की स्थिति में उनके वाट्सअप एवम उनके मूल विद्यालय की प्रधान शिक्षिका गोदावरी सिंह को निलंबन पत्र रिसीव करा दिया गया है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गुजरौलिया वार्ड नम्बर 01 बनाया गया है। निलंबन की अवधि में उनको निलंबन भत्ता भी देय होगा। बीडीओ ने बताया कि विद्यालय कार्यावधि में वर्ग कक्ष में टेबल पर पैर रखकर सोना उक्त शिक्षिका की कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। इसके कारण निलंबन की कार्रवाई की गई है। शिक्षक के कर्तव्यविरुद्ध आचरण को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

Previous Post Next Post