31 को सरकारी स्कूलों में होगी शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी

 जासं, सिवान : शिक्षा विभाग के अहम


निर्णय के तहत जिले के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में 31 मई को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन होगा। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/प्रभारी शिक्षकों को निर्देश जारी कर आवश्यक तैयारी कर लेने की बात कही है। पीटीएम के दौरान ही बच्चों को गर्मी की छुट्टी के लिए कार्य योजना भी दी जाएगी। स्कूल में एक अप्रैल से 30 मई तक जो भी पढ़ाया गया है, उसका छुट्टी के दौरान बच्चें रिवीजन करेंगे। अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक प्रगति बताने के साथ ही कार्ययोजना पूरी करने में सहयोग के लिए भी कहा जाएगा। डीईओ ने बताया कि शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य केवल बच्चों की


जिला शिक्षा विभाग कार्यालय जागरण शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा करना ही नहीं है, बल्कि अभिभावकों को भी शिक्षा में सक्रिय भागीदार बनाना है।



पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम थीम किया गया है निर्धारित जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि संगोष्ठी की थीम पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम निर्धारित की गई है, जो छात्रों के सतत विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस संगोष्ठी में छात्र की कक्षा में उपस्थिति, पढ़ाई, अनुशासन,


साफ-सफाई, भोजन और व्यवहार जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर अभिभावकों से चर्चा की जाएगी। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि वे घर पर बच्चों की पढ़ाई का एक प्रेरक माहौल कैसे बना सकते हैं।


शिक्षण सामग्रियों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी : शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी के दिन विद्यालयों में स्टूडेंट टीएलएम किट, एफएलएन किट, पाठ्य पुस्तकें, अभ्यास पुस्तिका, डायरी आदि शिक्षण सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इससे अभिभावक यह जान सकेंगे कि उनके बच्चों को किन-किन संसाधनों के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। शिक्षा विभाग ने यह विशेष रुप से अपील भी की है कि अभिभावक घर पर पढ़ाई के लिए एक शांत कोना विकसित करें। जहां बच्चों के लिए किताबें रखने का स्थान हो, दीवारों पर पढ़ाई से जुड़े पोस्टर हों और मोबाइल या टीवी जैसी भटकाने वाली चीजें दूर हो।

Previous Post Next Post