📑 TRE-3 SCHOOL POSTING & JOINING LETTER RECEIVING PROCESS FOR CANDIDATE📢📢
TRE-3 के अनुशंसित सभी औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त विद्यालय अध्यापकों का विद्यालय पदस्थापन व योगदान पत्र उनके आवंटित विद्यालय वाले प्रखंडों के प्रखंड संसाधन केंद्र (BRC) पर दिनांक 13/05/25 से वितरित किया जायेगा।
जिसे स्वयं विद्यालय अध्यापक अपने औपबंधिक नियुक्ति पत्र व आधार कार्ड के साथ अपने अपने आवंटित प्रखंडों के
प्रखंड संसाधन केंद्र पर उपस्थित होकर प्राप्त करेंगे,
और दिनांक 15/05/2025 से आवंटित विद्यालय मे सभी वांछित कागजातों के साथ उपस्थित हो कर योगदान करेंगे।
आदेशानुसार
जिला शिक्षा पदाधिकारी
मुज़फ्फरपुर।