ट्रांसफर पोस्टिंग एवं TRE 3.0 से जुड़ी प्रमुख अपडेट

 


✍️ *UPDATE*📢


1. अब ट्रांसफर लिस्ट और HT जिला पोस्टिंग अगले सप्ताह।


2. सॉफ्टवेयर में वेरिफिकेशन में आई दिक्कत।


3. शिक्षा विभाग संडे को भी पूरा दिन एक्टिव मोड में रहा।


4. *TRE 3 को फिर से जिला आवंटन नही।*


5. वेतन विसंगति हल करने पर अभी विभाग का कोई फ़ोकस नही है।

6. अभी विभाग का मुख्य फोकस ट्रांसफर पोस्टिंग्स।


7. HRMS अभी भी बहुत शिक्षकों का नही। technology कारण मुख्य मुद्दा।


8. विभाग का एक स्वर में सहमति की सभी सक्षमता परीक्षा के बाद वर्षो से एक ही जगह जमे शिक्षकों का ट्रांसफर होगा।


  9.सभी विद्यालयों में निश्चित अनुपात में सभी कोटि के शिक्षक ट्रांसफर किये जायेंगे।


10. जो शिक्षक सक्षमता परीक्षा नही देंगे उनके डिग्रीज का जांच किया जाएगा और उन्हें भी ट्रांसफर किया जाएगा...!


11. 7 अप्रैल से TRE 3.0 का चरणबद्ध तरीके से इंडक्शन ट्रेनिंग होने का अनुमान है|


Note :- News source social media

Previous Post Next Post