दूसरी पंचायत के स्कूल में दाखिले को अनुमति जरूरी

दूसरी पंचायत के स्कूल में दाखिले को अनुमति जरूरी

 पटना, कार्यालय संवाददाता। राज्य के उच्च विद्यालयों में नौवीं कक्षा में नामांकन चल रहा है। नामांकन में कोई परेशानी न हो इसे लेकर निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन नामांकन को लेकर अधूरी जानकारी से अब भी दूरदराज से अभिभावक-बच्चे अनुमति लेने के लिए आवेदन के साथ डीईओ कार्यालय पहुंच जा रहे हैं।


जिस विद्यार्थी को अपने प्रखंड की दूसरे पंचायत के उच्च विद्यालय में नामांकन लेना है, उन्हें बीईओ से अनुमति लेनी होगी। केवल अंतर जिला नामांकन के लिए जिला शिक्षा कार्यालय से अनुमति दी जाएगी।



जिन विद्यार्थियों को अपने पोषक क्षेत्र, पंचायत/नगर निकाय में नामांकन लेना है, वे सीधे विद्यालय में जाकर नामांकन ले सकते हैं। दूसरे प्रखंड के उच्च विद्यालय में नामांकन के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से अनुमति लेनी होगी।


नौवीं में नामांकन के लिए शुल्क निर्धारित की गई है। प्रवेश शुल्क 50 रुपये निर्धारित है। इसके अलावा विकास शुल्क 80 रुपये, स्थानांतरण 10 रुपये, विज्ञान प्रयोगशाला 10 रुपये, खेलकूद 10 रुपये, मनोरंजन 20 रुपये, निर्धन छात्र कोष 10 रुपये आदि मद में राशि ली जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post