भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर है। मौसम विभाग ने पटना, सारण, वैशाली, भोजपुर, अरवल और जहानाबाद जिले में तीव्र दर्जे की मेघगर्जन, वज्रपात, ओलावृष्टि और तेज हवा के साथ बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि इन जिलों में हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी रहने के आसार हैं। वहीं गया, मुजफ्फरपुर, नालंदा, समस्तीपुर, सीवान अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में अगले तीन घंटे तक मेघ गर्जन, वज्रपात और हवा के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है। इन इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दरभंगा, मधुबनी जिले कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात के आसार हैं। इन दो जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पटना, वैशाली समेत कई जिलों में रविवार सुबह से ही दोपहर से ही आसमान में घने बादल छाए रहे। दोपहर में तेज हवा और बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, शनिवार से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 27 से 30 अप्रैल के बीच प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं संग रुक-रुककर बारिश की परिस्थितियां बनेंगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी और भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें। मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें। बारिश के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।
इन जिलों में 30 अप्रैल तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, 27 से 30 अप्रैल तक पटना, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, के एक दो स्थानों पर बारिश के आसार हैं। वहीं पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में 27 और 28 अप्रैल को बारिश के आसार हैं।
Post a Comment