सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब स्कूलों की आवश्यक जरूरत को
ई शिक्षा कोष पोर्टल पर हेडमास्टर खुद अपलोड करेंगे। अतिरिक्त वर्ग कक्ष से लेकर चहारदीवारी, बेंच डेस्क की जरूरत को पोर्टल पर डालेंगे। सभी स्कूल हेडमास्टर को इसके लिए 28 अप्रैल से पांच दिन का समय इसके लिए दिया गया है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले के सभी विद्यालयों में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए प्राचार्यों को इसकी सूची ई-शिक्षा कोष पर अपलोड करनी होगी।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पत्र का हवाला देते हुए डीईओ ने इस संदर्भ डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने जिले के सभी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उ.मा. विद्यालय व प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को मंगलवार को पत्र लिखा है। पत्र में इस बात का उल्लेख है कि सभी एचएम विद्यालय लॉगिन के माध्यम से अपने विद्यालयों में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण व जीर्णोद्वार के लिए अधियाचना 28 अप्रैल से पांच दिनों के अंदर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे ताकि अग्रेत्तर कार्रवाई शीघ्र की जा सके। दरअसल, जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, 31 मार्च के बाद जिले में शिक्षा विभाग से संबंधित सभी विकासात्मक कार्य बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड से कराना है। इस क्रम में सभी विद्यालयों में चहारदीवारी, अतिरिक्त वर्गकक्ष, शौचालय, किचेन स्टोर, पेयजल के लिए बोरिंग, मोटर, पंप, पानी टैंक व ड्रिक्गिं स्टैंड, बॉयोलॉजी, फिजिक्स व केमेस्ट्री के लिए प्रयोगशाला, आईसीटी लैब के
लिए कमरा, स्मार्ट क्लास व पुस्तकालय के लिए कमरा, पिंक रूम व बालिका कॉमन रूम व बेंच-डे बेंच डेस्क आदि बनवाना है। सभी सरकारी विद्यालयों के प्राचार्यों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से विद्यालय में उपलब्ध आधारभूत संरचना व जरूरतों (डिमांड), जैसे कि चहारदीवारी, अतिरिक्त कक्ष व अन्य की इंट्री कराने का आदेश दिया गया है। हर हाल में 28 अप्रैल से पांच दिनों के अंदर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड कराने को कहा गया है, ताकि तेज गति से अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके।
Post a Comment