मोबाइल नंबर 9229206202 पर शिक्षकों के स्थापना से संबंधित होगी शिकायत
शिक्षा विभाग के मोबाइल नंबर 9229206202 पर शिक्षकों स्थापना से संबंधित शिकायत दर्ज की जाएगी. जिसमें वेतन भुगतान, वेतन वृद्धि, बकाया राशि का भुगतान, वेतन निर्धारण, मातृत्व, चिकित्सा, सीएल, एसएल, ईएल की स्वीकृति, सेवानिवृत्ति लाभ से संबंधित भुगतान, चिकित्सा दावा की प्रतिपूर्ति, सेवा पुस्तिका अद्यतीकरण, नए शिक्षक का एचआरएमएस, ट्रेजरर, आइडी, शिक्षक संबंधित आंकड़े में सुधार शामिल है.
Post a Comment