नशे में स्कूल पहुंच रहे शिक्षक, अभिभावकों को भगाया जा रहा

नशे में स्कूल पहुंच रहे शिक्षक, अभिभावकों को भगाया जा रहा

 पटना के सरकारी स्कूलों से अभिभावक भगाए जा रहे हैं। उनके साथ मारपीट भी की जा रही है। इतना ही नहीं शिक्षक नशा कर स्कूल पहुंच रहे और कैंपस में भी नशीले पदार्थ का उपयोग कर रहे हैं। कुछ इसी तरह की कई शिकायतें शिक्षा विभाग के टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराई जा रही हैं। अभी तक जिले में 450 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं, जिसमें सबसे अधिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी शिकायतें हैं। बच्चे प्रधानाध्यापक के प्रतिदिन स्कूल नहीं पहुंचने या पहुंचने पर हाजिरी बनाकर निकल जाने की शिकायत भी दर्ज करा रहे हैं।



इन्फ्रास्ट्रक्चर में सबसे अधिक जर्जर भवन, बेंच-डेस्क, खराब उपस्कर, लैब, लाइब्रेरी, कक्षा की कमी आदि की शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं। इसके अलावा शिक्षकों की कमी, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई से जुड़ी समस्याओं की शिकायतें दर्ज करायी जा रही हैं। बता दें कि शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं से जुड़ी समस्या से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर-14417, 18003454417 जारी किया है। इस नंबर पर शिक्षक व अभिभावक से अधिक बच्चे शिकायत कर रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post