अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की पुष्टि 8 को
पटना। सक्षमता परीक्षा प्रथम उत्तीर्ण राज्य के 32 जिलों के 105 शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन 8 मई को होगा। सुबह 10:30 बजे से छह बजे तक विभागीय भागार में सत्यापन किया जाएगा।
इन शिक्षकों का प्रमाण पत्र दो चरणों में हुई काउंसिलिंग के दौरान प्रथम दृष्टया फर्जी पाया गया था। शिक्षा विभाग की ओर से सक्षमता प्रथम उत्तीर्ण शिक्षकों की दो चरणों में काउंसिलिंग हुई थी। प्रथम चरण में 96, तो दूसरे चरण में नौ शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र प्रथम दृष्टया फर्जी पाया गया। कुल 149 प्रमाणपत्र प्रथम दृष्टया फर्जी पाया गया था। इसी आलोक में त्रिसदस्यीय समिति इन शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन करेगी। माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी ने 32 जिलों के डीईओ को पत्र लिख अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पर उपस्थित होने के लिए निर्देश देने को कहा है। इनमें पटना जिले के दो अभ्यर्थी के प्रमाणपत्रों का सत्यापन होना है।
Post a Comment