शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने शनिवार शिक्षा की बात, हर शनिवार कार्यक्रम के दौरान कहा है कि सरकारी स्कूलों में 51389 शिक्षकों की पोस्टिंग दो और तीन मई तक होगी. शिक्षकों की नियुक्ति ऐसे स्कूलों में होगी, जहां पर छात्रों की अपेक्षा टीचरों की संख्या कम है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूलों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. शुक्रवार एवं शनिवार को टीआरइ 3 पास शिक्षकों की पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. साथ ही बीपीएससी द्वारा नियुक्त शिक्षकों को अन्य शिक्षक की तरह ही मेडिकल छुट्टी और मातृत्व अवकाश दिया जायेगा. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि
टीचर ऑफ मंथ की तरह ही स्टूडेंट ऑफ वीक का चुनाव किया जायेगा. इन छात्रों को प्रशस्तिपत्र दिया जायेगा. वहीं, इनके काम को स्कूल के डिस्प्ले पर दिखाया जायेगा. उन्होंने कहा कि एक ही कैंपस में स्थित दो या दो से अधिक स्कूलों को मर्ज किया जायेगा. इस मामले में सभी जिलों के डीइओ को भी निर्देशित किया गया है. स्कूलों के मर्ज करने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी गयी है. साथ ही जुलाई तक स्कूलों में बाउंड्रीवाल, भवन, फर्नीचर, ब्लैक बोर्ड, शौचालय, पेयजल, गेट, दरवाजा, खिड़की सहित अन्य स्ट्रेचर की पूरी मरम्मत हो जायेगी. इसके लिए सभी स्कूलों के हेडमास्टर से स्कूल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी मांगी गयी है.
Post a Comment