राजद की सरकार से मांग टीआरई-3 के शिक्षकों को नौ मार्च से मिले वेतन

 राजद की सरकार से मांग टीआरई-3 के शिक्षकों को नौ मार्च से मिले वेतन


राज्य ब्यूरो, जागरण पटना : राजद



की मांग है कि टीआरई-3 में चयनित शिक्षकों को वेतन का भुगतान नौ मार्च की तिथि से किया जाए। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने रविवार को कहा कि उन शिक्षकों को नौ मार्च को नियुक्ति-पत्र दिया गया, लेकिन यह नहीं बताया गया कि किस विद्यालय में योगदान करना है। अब उसके 50 दिनों के बाद शनिवार को शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि दो और तीन मई को विद्यालय आवंटन कर दिया जाएगा। हालांकि, एनडीए सरकार के पिछले डेढ़ वर्षों के रवैये को देखते हुए शिक्षक सशंकित हैं कि योगदान में फिर कोई पेच न फंसा दिया जाए। वस्तुतः योगदान लेने में विलंब सरकार ने किया है, जबकि शिक्षक नियुक्ति-पत्र जारी होने की तिथि से वेतन के हकदार हैं।

Previous Post Next Post