सिवान:बिहार के सिवान में प्रधानाध्यापक समेत 242 शिक्षकों पर शिक्षा पदाधिकारी ने कार्रवाई की है. दरअसल, पूरा मामला जिले के ई शिक्षा पोर्टल पर समय से ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं बनाने का है. जिसकी वजह से 242 शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने इन 242 शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की है.
242 शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार: यही नहीं शिक्षकों को 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है. अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो उस दिन का वेतन काट लिया जाएगा. यानी नो वर्क नो पे के रूल का पालन करते हुए 242 शिक्षकों की सैलरी काट ली जाएगी. स्पष्टीकरण के बाद अलग-अलग स्कूलों के हेड मास्टर समेत 242 शिक्षक में हड़कंप मचा हुआ है.
अलर्ट मोड में शिक्षा विभाग: कहीं ना कहीं शिक्षा विभाग शिक्षा को लेकर के अलर्ट मोड में है. विभाग लगातार इसके प्रयास में है कि शिक्षा को और बेहतर कैसे बनाया जाए. वहीं इस तरह की लापरवाही शिक्षकों पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि जब व्यवस्था सरकार ने बनाई है तो आखिर शिक्षक ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी हाजिरी क्यों नहीं बना रहे हैं?
क्या कहते हैं शिक्षा पदाधिकारी: सीवान में 242 शिक्षकों के स्पष्टीकरण के पूरे मामले पर सिवान जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप ने बताया कि जांच के दौरान यह मामला सामने आया है. शुक्रवार को विद्यालय खुलने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों को सुबह 7:00 बजे तक हर हाल में ई शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी बनाना जरूरी है. हालांकि इन सभी विद्यालयों के जांच के क्रम में पाया गया की हेड मास्टर समेत 242 शिक्षकों ने विभाग के निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी हाजिरी नहीं बनाई है.
"विभाग के निर्देश का पालन नहीं करने के कारण इन 242 शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. संतोषजनक जवाब अगर नहीं मिलता है तो नो वर्क नो पे के आधार पर सैलरी काट ली जाएगी."-राघवेंद्र प्रताप, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिवान
