10 फीसदी अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में हुए उपस्थित

 10 फीसदी अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में हुए उपस्थित



मुजफ्फरपुर। जिले में सोमवार को 10 फीसदी अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में उपस्थित हुए। टीआरई-3 के अभ्यर्थियों को तीसरी बार काउंसलिंग का मौका मिला था। जिन अभ्यर्थियों के पहले के दो काउंसलिंग में प्रमाणपत्र में गड़बड़ी मिली थी या किसी कारणवश अनुपस्थित रहे थे, उन्हें तीसरा मौका दिया गया था। जिले में 266 अभ्यर्थियों को स्लॉट आवंटित हुआ था। इनमें 29 अभ्यर्थी ही आए। 266 में 60 फीसदी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र में गड़बड़ी मिली थी, जिसकी वजह से उनकी काउंसलिंग पूरी नहीं हो पाई थी। सोमवार को जिला निबंधन परामर्श केन्द्र में काउंसलिंग कैम्प लगाया गया था।

Previous Post Next Post