बिहार में 10 विभागों के रिक्त 64559 पदों पर भर्ती जल्द

बिहार में 10 विभागों के रिक्त 64559 पदों पर भर्ती जल्द

 पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की कार्रवाई जल्द शुरू होगी। 10 विभिन्न विभागों में खाली पड़े 64 हजार 559 पदों को भरा जाएगा। इन खाली पदों में 14 हजार 968 पदों पर भर्ती के लिए संबंधित विभागों की ओर से अधियाचना आयोग को भेजी जा चुकी है।


मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने शेष 49 हजार 591 पदों को जल्द भरने के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिया है। सोमवार को मुख्य सचिवालय के सभागार में मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कहा कि खाली पदों को भरने की कार्रवाई तेजी से पूरी की जाए।



सात निश्चय-दो के अंतर्गत


बहाली की तैयारीः गौरतलब है कि सात निश्चय-दो के अंतर्गत विभागों के खाली पदों पर बहाली की जा रही है। बैठक में विभागों की ओर से प्रस्तुतिकरण के माध्यम से खाली पदों की जानकारी मुख्य सचिव को दी गई। जिन विभागों में खाली पद हैं, उनमें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, कृषि, लघु जल संसाधन, पशु एवं मत्स्य संसाधन, सहकारिता, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन और गन्ना उद्योग शामिल हैं। इन विभागों में

अलग-अलग पदों की 64 हजार 559 रिक्तियां मौजूद हैं।


सबसे अधिक पंचायती राज में 16 हजार से अधिक पद खाली हैं। बैठक में बताया गया कि इन विभागों के 14 हजार 968 रिक्त पदों की जानकारी संबंधित आयोग को भेज भी दी गई है ताकि भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post