सूत्रों द्वारा ख़बर: HT/HM,Tre3 शिक्षक ध्यान दे

 सूत्रों द्वारा ख़बर-



1. Tre3 ट्रेनिंग 14 दिनों का डाइट में स्कूल जोइनिंग से पहले

2. BEO का नया कैडर बनना तय, नई बहाली होगी, मई तक विज्ञापन। शिक्षकों को मौका मिलना तय। अनुभव और योग्यता का निर्णय अंतिम दौर में। नई पे स्केल पर बहाली।

3. HT/HM का जिला अल्लोटमेंट इसी सप्ताह, हालांकि अभी विभाग का पूरा ध्यान अगले 40000 के करीब महिलाओं के ट्रांसफर पर

4. फिलहाल HT या HM की नई बहाली नही होगो। 

5. hT को उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में भेजा जा सकता है।

6. मूल वेतन 38000 , वित्त मंत्रालय की हरी झंडी

7. घोषणा जल्द।

8. स्कूल अलॉटमेंट के पहले 21 दिनों का ट्रेनिंग bipard में।

9. इसी सप्ताह या ज्यादा से ज्यादा 31 मार्च तक सभी विशिष्ट की hrms और सैलरी jan, feb का दे दिया जाएगा

10. बिना परीक्षा पास किये अब कोई प्रमोशन नही।


आपका, अमित नयन

Previous Post Next Post