विशिष्ट शिक्षकों को दो माह से नहीं मिला वेतन, त्योहार का उत्साह हुआ फीका
बड़हरिया. अभी एक साथ दो पवित्र पर्व होली व रमजान सामने है. वहीं, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित नियोजित से विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षक-शिक्षिकाओं को वेतन के लाले पड़े हुए हैं. वेतन की समस्याओं से इन्हें दो-चार होना पड़ रहा है. मुस्लिम भाइयों का महत्वपूर्ण पर्व रमजान का महीना भी शुरू हो गया व हिंदुओं का पवित्र व खर्चीला पर्व होली सामने है. रमजान के महीने में मुसलमान भाइयों का खर्च बढ़ जाता है. ऐसे में दो महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण मुस्लिम शिक्षकों को आर्थिक कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है और हिंदू शिक्षकों की होली के बदरंग होने का अंदेशा है. बहरहाल, नियोजित से विशिष्ट बने शिक्षकों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलना परेशानियों का सबब बनता जा रहा है. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रभात ने विभाग से एक साथ सभी विशिष्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग करते हुए कहा है कि मुस्लिम भाई इस महीने में सवाब के लिए जरूरतमंदों की मदद करते हैं, ताकि नेकी हो. विभागीय अधिकारियों को भी सबका एक साथ भुगतान कर दरियादिली का नमूना पेश करना चाहिए.
Post a Comment