शिक्षिका ने छात्रा से अन्य छात्राओं को मरवाए थप्पड़, फिर खुद मारा

 शिक्षिका ने छात्रा से अन्य छात्राओं को मरवाए थप्पड़, फिर खुद मारा

राजधानी शिमला के एक प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल में शिक्षिका ने एक छात्रा से उसकी सहपाठियों को थप्पड़ मरवाए। जब छात्रा ने सहपाठियों को धीरे-धीरे थप्पड़ मारे तो शिक्षिका ने छात्रा को जोर से थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद से छात्रा सहम गई। इसके बाद छात्रा की मां ने छोटा शिमला थाने में शिक्षिका के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है।



पुलिस को दिए बयान में 10 वर्षीय छात्रा की मां ने बताया कि सोमवार को संस्कृत की कक्षा के दौरान शिक्षिका ने उसकी बेटी सहित अन्य छात्राओं को शब्दों के अर्थ याद करने को कहा था। जब शिक्षिका ने छात्राओं से शब्दों के अर्थ पूछे तो कई बच्चे सही उत्तर नहीं दे पाए। इसके बाद शिक्षिका ने छात्रा को खड़े होकर उन सभी छात्राओं को थप्पड़ मारने का आदेश दिया जो सही उत्तर नहीं दे सके थे। डरी सहमी छात्रा ने शिक्षिका के कहने पर हल्के थप्पड़ मारे, लेकिन इसके बाद शिक्षिका ने छात्रा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और कहा कि इस तरह थप्पड़ मारते हैं। तुम कक्षा की मानिटर हो और तुम्हें थप्पड़ मारना भी नहीं आता। इसके बाद कक्षा की दो अन्य छात्राओं को भी शिक्षिका ने थप्पड़ मारे। इस मामले मे पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) (जान-बूझकर किसी को चोट पहुंचाना) और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया है 
Previous Post Next Post