सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत

 सड़क दुर्घटना में अमरपुर के शिक्षिका की मौत




अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर बांका पथ पर समुखिया मोड़ के समीप मंगलवार की शाम में अमरपुर की एक शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मैनमा में हिंदी की शिक्षिका कविता प्रीतम (46) स्कूल से अपने देवर के साथ बाइक से बांका विजयनगर स्थित अपने घर जा रहीं थीं।



समुखिया मोड़ के समीप पहुंचते ही सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी ने उन्हें धक्का मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मालूम हो कि मृत शिक्षिका के पुत्र सोनू शाश्वत अमरपुर में ही आवास सहायक के पद पर कार्यरत हैं। उनके मां के निधन की खबर मिलते ही बीडीओ प्रतीक राज समेत अन्य लोग बांका पहुंचे। इधर शिक्षिका के निधन की खबर मिलते ही शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। अमरपुर के बीआरपी संजय कुमार, शिक्षक राजीव रंजन, निरंजन शर्मा आदि ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
Previous Post Next Post