शिक्षकों के वेतन भुगतान में लेट होने पर सात बीईओ पर हुई कार्रवाई
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए समय पर वेतन विवरण नहीं भेजी जा रही है। इस वजह से शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। इस मामले को स्थापना शाखा के डीपीओ अवधेश कुमार ने गंभीरता से लिया है। साथ ही जिले के 7 बीईओ पर कार्रवाई की है। 7 प्रखंडों के बीईओ के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। जिस बीईओ केवेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है, उसमें गुठनी, दरौली, नौतन, महाराजगंज, सिसवन, सीवान सदर, एवं बसंतपुर शामिल है। डीपीओ ने जारी पत्र में कहा है कि सभी को बार-बार स्मारित करने के उपरान्त भी अपने प्रखण्डाधीन कार्यरत शिक्षकों का अनुपस्थिति विवरणी ससमय कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।
डीपीओ द्वारा भी आप सभी को दूरभाष व व्हाट्सएप के माध्यम से बार-बार निर्देशित किया जाता रहा है। परन्तु अत्यंत ही खेद का विषय है कि बीईओ के द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। ससमय अनुपस्थिति विवरणी कार्यालय में नहीं जमा करने के कारण शिक्षकों के भुगतान में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है, जिसके कारण शिक्षकों में असंतोष व्याप्त होता है तथा अकारण शिक्षकों द्वारा कार्यालय में भीड़ लगाई जाती है। जिसके कारण कार्यालय कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। डीपीओ ने कहा है कि 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण के साथ अनुपस्थिति विवरणी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे
Post a Comment