सचिवालय अपडेट

सचिवालय अपडेट

 *सचिवालय अपडेट*



1. TRE3 का विद्यालय आवंटन बचे हुए अभ्यर्थियों के कॉउंसलिंग के बाद।


2.मार्च में ही विद्यालय जोइनिंग, 1 अप्रैल से प्रशिक्षण के लिये टैगिंग ।


3. TRE4 की संभावना कम, अगर होगी भी तो अभी कोई निर्णय नही लिया गया है।


4. प्रधानशिक्षक और प्रधानाध्यापकों के मूल वेतन में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नही की जाएगी, वित्त विभाग ने फ़ाइल लौटाई।


अप्रैल के दूसरे सप्ताह में नियुक्ति पत्र और विद्यालय आवंटन।


अप्रैल के तीसरे सप्ताह में 21 दिवसीय प्रशिक्षण बिपार्ड गया /पटना में ।


7. प्रधान शिक्षक 2 की बहाली अब नही


नियमित शिक्षक को प्रमोट कर के मध्य विद्यालय में भेजा जाना है। प्रधान शिक्षक को भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पोस्टिंग पर विचार


9. सेवा निरंतरता या हाई कोर्ट के प्रमोशन वाले फैसले पर फिलहाल कोई फैसला नही, विभाग कमिटी गठन कर सकती है मई /जून में।


10. फेज वाइज सभी मध्य विद्यालयों और शिक्षकों को उच्च विद्यालयों में मर्ज किए जाएंगे। इसकी शुरुआत आगामी सत्र से होगी और प्रक्रिया हर साल चलते रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post