गोरौल संवाद सूत्र । थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिए जाने के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अपहरण का आरोप छात्रा को पढ़ा रहे शिक्षक पर ही लगाया गया है।
इस मामले में छात्रा की मां थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताई कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री एक शिक्षक यहां कोचिंग करने जाती थी। बीते बुधवार को ही सुबह कोचिंग करने के लिए उसके पास गई थी। जो शाम तक घर नहीं लौटी । खोजबीन करने के बाद उसे पता चला कि शिक्षक साविर आलम अपने सहयोगियों के साथ हत्या करने की नियत से अपहरण कर लिया है। अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सघन छापेमारी भी की जा रही है
Post a Comment